पानी के पैसे मांगने वाले टैंकर चालकों पर होगी कार्रवाई

पानी के पैसे मांगने वाले टैंकर चालकों पर होगी कार्रवाई

Anita Peddulwar
Update: 2019-04-22 08:08 GMT
पानी के पैसे मांगने वाले टैंकर चालकों पर होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। झुलसाती गर्मी से लोग हलाकान हैं ऊपर से जल संकट ने और परेशानी खड़ी कर दी है।  बारिश की कमी के कारण शहर भर में पानी की समस्या खड़ी है। जिलाधिकारी कार्यालय ने स्पष्ट कर दिया कि हमारे पास सिर्फ 10 जून तक का पानी शेष बचा हुआ है, इसलिए पानी का उपयोग संभल कर करें। ऐसे में नोन नेटवर्क एरिया में टैंकर वाले आम नागरिकों से पानी के लिए पैसे मांग रहे हैं, जिसको लेकर मनपा ने जोन निहाय शिकायत दर्ज करवाने के लिए सूची जारी की है।

पारदर्शी प्लेटफार्म देने का प्रयास 
शहर के नेटवर्क एरिया में भी जलसंकट गहराया हुआ है ऐसे में नोन नेटवर्क एरिया की स्थिति बहुत ही खराब है। आम नागरिकों के घर के बाहर पानी के ड्रम रखे रहते हैं। यही वजह है कि पानी भरना भी वहां के लिए लोगों के लिए बड़ा काम बना हुआ है। जलसंकट के समय में नॉन नेटवर्क एरिया के स्थानीय लोगों से पानी के बदले पैसे की मांग की जा रही है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है, लेकिन पानी के बिना गुजारा भी संभव नहीं है। लगातार सामने आ रही शिकायतों से तंग आकर मनपा ने प्रत्येक जोन के डेलिगेट का नंबर जारी कर दिया है, जहां पानी के लिए पैसे मांगने पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। इन शिकायतों पर क्या कदम उठाया जाएगा, पर मनपा ने पारदर्शी प्लेटफार्म देने का प्रयास किया है।

नागरिकों को देते नि:शुल्क टैंकर
हर का ऐसा भाग, जहां पानी की पाइप लाइन नहीं है वहां नि:शुल्क टैंकर का वितरण किया जाता है। इसके बाद भी यह स्थिति बनी हुई है लोगों से पैसों की मांग की जा रही है। इतना ही नहीं, पैसे देने वालों को कभी भी किसी समय पानी उपलब्ध करवाया जाता है। कुछ लोगों का कहना है कि वह सुविधा शुल्क के नाम पर वसूली करते हैं। 

यहां कर सकते हैं शिकायत :

  • लक्ष्मीनगर- 9823117313 धरमपेठ- 9823128271, हनुमाननगर- 9823078417 
  • धंतोली- 9764448995, नेहरुनगर- 7385499909 
  • गांधीबाग- 9823078447, सतरंजीपुरा- 9823078514  
  • लकड़गंज- 9823033867, आशीनगर- 9765559838 
  • मंगलवारी- 9823064342, हुड़केश्वर व नरसाला- 9923452600
Tags:    

Similar News