अमरावती में दलितों की जलापूर्ति रोकने वालों के खिलाफ हो कार्रवाईः रामदास आठवले

मांग अमरावती में दलितों की जलापूर्ति रोकने वालों के खिलाफ हो कार्रवाईः रामदास आठवले

Anita Peddulwar
Update: 2022-02-05 14:20 GMT
अमरावती में दलितों की जलापूर्ति रोकने वालों के खिलाफ हो कार्रवाईः रामदास आठवले

डिजिटल डेस्क, मुंबई । केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने अमरावती जिले के चांदूर रेलवे तहसील के सावंगी मग्रापुर गांव में जातिवाद के चलते दलितों की पानी सप्लाई रोकने के मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के राज में दलितों के साथ इस तरह का अन्याय हो रहा है। आठवले ने कहा कि गांव के उपसरपंच ने दलितों का पानी रोका है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुनिश्चित करें कि इस तरह की घटना फिर कहीं न होने पाए। आरपीआई अध्यक्ष आठवले ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एट्रोसिटी कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले को लेकर आठवले ने अमरावती के जिलाधिकारी से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि जातिवादी के चलते दलितों का जलापूर्ति रोका गया है। इस मामले की जांच होनी चाहिए।  


 

Tags:    

Similar News