मार्कशीट पर ‘कोविड-19’लिखने का निर्देश देने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई 

मार्कशीट पर ‘कोविड-19’लिखने का निर्देश देने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई 

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-14 11:42 GMT
मार्कशीट पर ‘कोविड-19’लिखने का निर्देश देने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने कहा है कि कृषि विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों कीमार्कशीट पर ‘कोविड-19’उल्लेख करने का आदेश देने वाले के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने महाराष्ट्र कृषि शिक्षा और अनुसंधान परिषद को इस मामले की जांच करने के लिए पत्र लिखा है।  मंगलवार को कृषिमंत्री भुसे ने स्पष्ट किया कि कृषि विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों की मार्कशीट पर ‘कोविड-19’ उल्लेख नहीं किया जाएगा।

भुसे ने महाराष्ट्र कृषि शिक्षा और अनुसंधान परिषद के महानिदेशक और सभी कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि कृषि विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों की मार्कशीटपर कोविड-19 का उल्लेख करने का निर्देश सरकार ने नहीं दिया है। इसके बावजूद ‘कोविड-19’का उल्लेख करने का आदेश देने का मामला सामने आया है। यह आदेश देने वाले के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई कर इसकी रिपोर्टराज्य सरकार कोभेजी जाए। भुसे ने कहा कि मैं कृषि विश्वविद्यालयों के अंतर्गत दो और तीन वर्ष के डिग्री कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को आस्वस्त करता हूं कि मार्कशीट पर ‘कोविड-19’नहीं लिखा जाएगा। अगले दो दिनों में विद्यार्थियों को मार्कशीट देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

Tags:    

Similar News