एक्टर सोनू सूद और IPS यशस्वी सिंह यादव को मिली डॉक्टरेट डिग्री

एक्टर सोनू सूद और IPS यशस्वी सिंह यादव को मिली डॉक्टरेट डिग्री

Tejinder Singh
Update: 2018-09-24 13:35 GMT
एक्टर सोनू सूद और IPS यशस्वी सिंह यादव को मिली डॉक्टरेट डिग्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर सोनू सूद और IPS अधिकारी यशस्वी सिंह यादव को डॉक्टरेट की डिग्री मिली है। वर्ल्ड ताईक्वांडो, दक्षिण कोरिया और ताईक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित इंटरनेशनल रेफरी सेमिनार, सोमवार से मुंबई में शुरू हो गया। इस सोमिनार में भारत सहित दुनिया के कई देशों से आए तकरीबन 250 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। गिरगांव के बाबुलनाथ मंदिर के पास स्थित संस्कृति हॉल में आयोजित इस सम्मेलन का शुभारम्भ फिल्म अभिनेता सोनू सूद और IPS अधिकारी यशस्वी सिंह यादव की मौजूदगी में हुआ। फेडरेशन के महासचिव प्रभात शर्मा ने इस अवसर पर अभिनेता सोनू सूद और वरिष्ठ पुलिस आयुक्त यादव को ताईक्वांडो की मानद डॉक्टरेट डिग्री से सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि सेमिनार का मकसद ताईक्वांडो खेल से जुड़ी बारीकियों और नए अंतरराष्ट्रीय नियमों से रेफरी को अवगत कराना है।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शर्मा ने बताया कि फेडरेशन किस तरह से भारत में ताईक्वांडो को प्रोत्साहन दे रहा है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में युवा ताईक्वांडो की ओर आकर्षित हो रहे हैं। समारोह के मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि ताईक्वांडो के प्रति रुझान के बावजूद एशियाई गेम्स और ओलंपिक जैसे खेलों में भारत को खास सफलता नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा खेल है जिसके माध्यम से न सिर्फ खुद को चुस्त-दुरुस्त रखा जा सकता है बल्कि खेल जगत में भारत का मान भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि फेडरेशन को प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहन देना चाहिए। पुलिस आईजी यादव ने भरोसा दिया कि ताईक्वांडो खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में वह हर संभव मदद करेंगे। कार्यक्रम का संचालन ग्रैंड मास्टर परवेज खान ने किया।

Similar News