एडीबी ने महाराष्ट्र में बिजली कनेक्शन के लिए दिया 2616 करोड़ का कर्ज

एडीबी ने महाराष्ट्र में बिजली कनेक्शन के लिए दिया 2616 करोड़ का कर्ज

Anita Peddulwar
Update: 2020-04-29 13:42 GMT
एडीबी ने महाराष्ट्र में बिजली कनेक्शन के लिए दिया 2616 करोड़ का कर्ज

 डिजिटल डेस्क, मुंबई।   एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों मं् बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिये भारत सरकार को 34.60 करोड़ डालर (2,616 करोड़ रुपये) के कर्ज को मंजूरी दी है।एडीबी की यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र भारत का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और इसका करीब आधार श्रमबल ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और संबंधित गतिविधियों में लगा हुआ है।  
राज्यमें कृषि उत्पादन गतिविधियों पर सिंचाई की कमी काअसर पड़ा है।यहांबिजलीऔरपानीका क्षमता के अनुरूप बेहतर इस्तेमाल नहीं हो पाया। इसके साथ ही कृषि उपज के लिये भंडारण और बाजार पहुंच सुविधा में भी कम रही है। एडीबी ने कहा है किउसके दिये जानेवाले कर्ज से राज्य केउच्च वोल्टेज क्षमता वाली वितरण प्रणाली कार्यक्रम को समर्थन मिलेगा। इसमें पूरे राज्य के ग्रामीण ग्राहकों को नई ग्रिड के जरिये जोड़ा जायेगा।एडीबी के वरिष्ठ ऊर्जा विशेषज्ञ लेनजार्ज ने कहा, कि महाराष्ट्र के ग्रामीण कृषि ग्राहकों को सक्षम, विश्वसनीय और अच्छी गुणवत्ता की बिजली उपलब्ध होने से ग्रामीण इलाकों में कृषि उत्पादकता बेहतर होगा समूची विद्युत मूल्य श्रृंक्षला में क्षमता में सुधार आयेगा।’’
 

Tags:    

Similar News