अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक रेड्डी नागपुर से गिरफ्तार

अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक रेड्डी नागपुर से गिरफ्तार

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-30 08:18 GMT
अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक रेड्डी नागपुर से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत हरिसाल की वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपाली चव्हाण आत्महत्या प्रकरण में धारणी व ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के निलंबित क्षेत्र संचालक व अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक श्रीनिवास रेड्डी को  नागपुर से गिरफ्तार किया है। उन्हें गुरुवार दोपहर धारणी की अदालत में पेश किया गया, जहां शनिवार तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए गए हैं। चव्हाण ने 25 मार्च की रात अपने शासकीय आवास में सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। सुसाइड नोट में उन्होंने उप वनसंरक्षक विनोद शिवकुमार के मानसिक अत्याचार से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी थी। साथ ही अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक श्रीनिवास रेड्डी पर
शिवकुमार को बचाने का आरोप लगाया था। 

चक्कर आने पर मेडिकल अस्पताल के क्लर्क की मौत
मेडिकल अस्पताल में क्लर्क को चक्कर आने पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम अरुण नाईक (56) है। घटना बुधवार को हुई। पुलिस के अनुसार ज्योति नगर, हंसापुरी, तहसील निवासी अरुण शंकर  नाईक मेडिकल अस्पताल में नौकरी पर थे। घटना के दिन सुबह करीब 10.30 बजे अस्पताल में पहुंचने के बाद उन्हें चक्कर आया और वे नीचे गिर पड़े। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में ही भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका शरीर लकवाग्रस्त हो गया था। अजनी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।

क्रिकेट सट्टा अड्‌डे पर छापा, 2 बुकी गिरफ्तार
गिट्‌टीखदान क्षेत्र के बोरगांव जुनी बस्ती में एक मकान में चल रहे क्रिकेट मैच सट्टा अड्डे पर पुलिस ने गुरुवार को छापा मारकर दो क्रिकेट बुकियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम आकाश उर्फ छोटू कमल जीवणे (30), पंचशील नगर, गिट्टीखदान और अमित समशेरे (29), आजाद नगर, गिट्टीखदान निवासी है। दोनों क्रिकेट बुकी टीवी पर राजस्थान रॉयल्स व मुंबई इंडियंस के बीच  चल रहे आईपीएल क्रिकेट-20-20 मैच मुकाबले पर मोबाइल से खायवाली कर रहे थे। पुलिस ने अड्डे से एक रजिस्टर, जिसमें ग्राहकों के नाम व आंकड़े लिखे थे, जब्त किया है। साथ ही अलग-अलग कंपनी के 4 मोबाइल, टीवी, सेटअप बॉक्स, रिमोट, नकद 1,275 रु.  सहित 34,470 रुपए का माल जब्त किया है।

Tags:    

Similar News