मराठा आरक्षण पर रोक से बिगड़ी प्रवेश प्रक्रिया

मराठा आरक्षण पर रोक से बिगड़ी प्रवेश प्रक्रिया

Anita Peddulwar
Update: 2020-09-12 13:38 GMT
मराठा आरक्षण पर रोक से बिगड़ी प्रवेश प्रक्रिया

डिजिटल  डेस्क,नागपुर। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शिक्षा व रोजगार में मराठा आरक्षण पर इस वर्ष रोक लगाने के कारण नागपुर समेत प्रदेश भर में चल रही प्रवेश प्रक्रिया का समीकरण बिगड़ गया है। नागपुर में जारी 11वीं कक्षा की प्रवेश प्रक्रिया शिक्षा विभाग ने रोक दी है, वहीं इंजीनियरिंग, फार्मेसी व अन्य पाठ्यक्रमों की कुछ दिनों में शुरू होने वाली प्रक्रिया भी काफी हद तक प्रभावित होगी। कॉलेजों को अपने यहां उपलब्ध सीटों पर दोबारा आरक्षण तय करना होगा, विश्वविद्यालय को उन्हें मंजूरी देने की प्रक्रिया दोबारा पूरी करनी होगी। पहले से ही देरी से चल रही प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने में और देरी होगी। 

नई नियमावली का इंतजार : पिछले वर्ष भी मराठा आरक्षण ने नागपुर और प्रदेश भर में प्रवेश प्रक्रिया प्रभावित की थी। फर्क इतना था कि पिछले वर्ष आरक्षण लागू करने के लिए विलंब हो रहा था, इस वर्ष इसे हटाने के लिए विलंब होने जा रहा है। पिछले वर्ष राज्य में लागू मराठा एसईबीसी आरक्षण को लेकर कुछ मामले कोर्ट में विचाराधीन थे, इसलिए राज्य सरकार ने सीईटी सेल को प्रवेश के नियम ही तैयार करके नहीं दिए थे। प्रवेश प्रक्रिया में मराठा आरक्षण लागू करना है या नहीं, इसका काफी दिनों तक इंतजार हुआ। इसके बाद सीट मैट्रिक्स बना कर  कैप राउंड शुरू किए गए। अब इस वर्ष के प्रवेश के लिए राज्य सरकार की नई नियमावली का इंतजार हो रहा है। 
 

Tags:    

Similar News