दो माह बाद दर्यापुर से दौड़ी पहली एसटी बस

अमरावती दो माह बाद दर्यापुर से दौड़ी पहली एसटी बस

Anita Peddulwar
Update: 2022-01-10 07:53 GMT
दो माह बाद दर्यापुर से दौड़ी पहली एसटी बस

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)। राज्य शासन ने एसटी महामंडल के कर्मचारियों को शामिल करने की मांग को लेकर पिछले दो माह से एसटी कर्मियों का बेमियादी अनशन जारी है। इस कारण दो माह से एसटी बस सेवा ठप पड़ी है। एसटी बस बंद रहने निजी यातायात जारी है। ऐसे में दो माह से एसटी बस डिपो में ही खड़ी थी। रविवार 9 जनवरी दर्यापुर एसटी डिपो से नागपुर के लिए पहली बस रवाना की गई। इस अवसर पर एसटी विभाग में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया था।

रविवार को सुबह 9 बजे दो माह बाद पहली एसटी बस नागपुर के लिए रवाना की गई। इस अवसर पर डिपो प्रमुख पवन लाजुरकर, अधिकारी उईके, वानखडे, उपनिरीक्षक शुध्दोधन नितनवरे व पुलिस जवान उपस्थित थे। नागपुर के लिए दो माह बाद रवाना हुई इस एसटी बस में 14 यात्री बैठे थे। आंदोलन के दौरान पहली बार दर्यापुर डिपो से एसटी बस शुरू होने से यात्रियों में खुशी देखी गई। आंदोलकर्ता कर्मचारियों ने महामंडल के इस प्रयास का निषेध किया है। एसटी कर्मचारियों का आंदोलन शुरू होने से बाहर से चालक-वाहक बुलाकर एसटी बस शुरू करने से आंदोलकर्ता कर्मचारियों ने तीव्र रोष व्यक्त किया है। 
 

Tags:    

Similar News