एम्स ने शुरू की नागपुर केयर्स हेल्पलाइन, विशेषज्ञ देंगे कोविड 19 के बारे में जानकारी

एम्स ने शुरू की नागपुर केयर्स हेल्पलाइन, विशेषज्ञ देंगे कोविड 19 के बारे में जानकारी

Anita Peddulwar
Update: 2020-04-25 16:27 GMT
एम्स ने शुरू की नागपुर केयर्स हेल्पलाइन, विशेषज्ञ देंगे कोविड 19 के बारे में जानकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोरोना के कारण लोगों में बढ़ती मानसिक परेशानियाें के मद्देनजर नागपुर एम्स ने हेल्पलाइन शुरू की है। 9404044944 पर एम्स नागपुर केयर्स हेल्पलाइन पर चौबीसों घंटे मदद उपलब्ध रहेगी। यह सुविधा लॉकडाउन जैसे कठिन समय में लोगों में बढ़ रही व्यग्रता, अवसाद, चिंता के दौरान मदद उपलब्ध कराने के लिए की गई है। का बढ़ना आश्चर्यजनक नहीं है। कोरोना और उसके उपचार के संबंध में पूरी और सही जानकारियाें के अभाव के कारण लोगों में भय उत्पन्न कर रहा है। परिवार की विशेष ष्प से बच्चे और बुजुर्गों की सेहत की चिंता लोगों को परेशान कर रही है।  इससे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। विशेषज्ञ डॉक्टर्स पूरे समय कॉल करने वालों की कोरोना के बारे में सही जानकारी देंगे और गलत और अधूरी जानकारियों के कारण होने वाली परेशानियों से बचने में मदद करेंगे। इसके साथ ही सामान्य मानसिक सहयोग भी प्रदान करेंगे।

39 संस्थानों के मेंटर की भूमिका निभाएगा नागपुर एम्स
आईसीएमआर की ओर से नागपुर एम्स को कोविड 19 की जांच सुविधा के लिए महाराष्ट्र, गोवा, दमन, दीव , दादरा नगर हवेली के मेंटर नियुक्त किया गया है। अब 39 संस्थान उसके निर्देशन मंे काम करेंगे। इनमें 34  मेडिकल कॉलेज पहले ही शामिल थे अब चार यूनिवर्सिटी और एक वेटेनरी कॉलेज भी जुड़ गए हैं। एम्स की डायरेक्टर डॉ विभा दत्ता इसके लिए सयुक्त को आर्डिनेटर की भूमिका निभा रही हैं।  

Tags:    

Similar News