नागपुर के एम्स में होगी 80 बेड की क्षमता, मनपा देगी 30 बेड

नागपुर के एम्स में होगी 80 बेड की क्षमता, मनपा देगी 30 बेड

Anita Peddulwar
Update: 2020-09-10 09:08 GMT
नागपुर के एम्स में होगी 80 बेड की क्षमता, मनपा देगी 30 बेड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एम्स हॉस्पिटल में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। फिलहाल वहां 50 बेड की व्यवस्था है। मनपा द्वारा 30 बेड की व्यवस्था की जाएगी। व्यवस्था को लेकर मनपा स्थायी समिति सभापति पिंटू झलके ने मिहान स्थित एम्स हॉस्पिटल का दौरा किया। इस दौरान हॉस्पिटल प्रशासन को आ रही दिक्कतों को लेकर चर्चा की गई। एम्स की संचालक डॉ. विभा दत्ता ने बताया कि एम्स में फिलहाल 50 बेड की व्यवस्था है। और 30 बेड की व्यवस्था मनपा द्वारा की जा रही है। इसके 
बाद कुल 80 बेड की क्षमता हो जाएगी। 

एम्स में पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं

डॉ. दत्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण एम्स के लिए दिए गए कुछ डॉक्टर सरकार द्वारा दूसरी ओर भेजे गए हैं, जिस कारण एम्स में डॉक्टरों की कमी है। डॉक्टरों को एम्स में वापस भेजे जाने पर मरीजों को उचित उपचार दिया जा सकता है। फिलहाल एम्स में मरीजों को ऑक्सीजन की व्यवस्था अपर्याप्त है। पर्याप्त व्यवस्था करना आवश्यक है। स्थायी समिति सभापति झलके ने व्यवस्था की जानकारी लेकर समाधान व्यक्त किया। कोरोना पर नियंत्रण के लिए एम्स को आवश्यक सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर नगरसेवक डॉ. रवीन्द्र भोयर, सहायक आरोग्य अधिकारी डॉ. विजय जोशी, डॉ. मनीष श्रींगिरीवार, डॉ. अविनाश यादव, डॉ. अरविंद कुशवाह आदि  उपस्थित थे।  

Tags:    

Similar News