अजय सिंह ने सीएम को लिखा खत, नरोत्तम मिश्रा के इस्तीफे की मांग

अजय सिंह ने सीएम को लिखा खत, नरोत्तम मिश्रा के इस्तीफे की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-16 08:01 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,भोपाल। दिल्ली हाइकोर्ट से मप्र के मंत्री नरोत्तम मिश्रा की याचिका खारिज होने के बाद उनके इस्तीफे की मांग बढ़ती जा रही है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक चिट्ठी लिखकर नरोत्तम मिश्रा के इस्तीफे की मांग की है। इसमें उन्होंने लिखा है कि नरोत्तम मिश्रा को संविधान ने अधिकार दिया है, कि वे डबल बेंच और सुप्रीम कोर्ट तक जाएं, लेकिन चुनाव आयोग और हाइकोर्ट के निर्णय के बाद उन्हें पद छोड़ देना चाहिए। वे मंत्री पद पर बने रहने के योग्य नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा है कि सीएम मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मामले में अपना मौन तोड़ें और चुनाव आयोग के बाद दिल्ली हाइकोर्ट के स्पष्ट निर्णय के बाद तत्काल उनसे इस्तीफा लें। अजय सिंह ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा को पेड न्यूज मामले में दोषी पाते हुए चुनाव आयोग ने 23 जून को अयोग्य घोषित कर दिया है। इसके बाद भी कैबिनेट बैठक में उन्हें बुलाया गया और वे चर्चा में शामिल भी हुए। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा है कि जब नरोत्तम मिश्रा विधायक नहीं रहे, तो मंत्री कैसे रह सकते हैं।

Similar News