पूर्व मंत्री संजय पाठक सहित कई राज्यों के खिलाडियों को अजयगढ किला पुस्तक की भेंट 

अजयगढ पूर्व मंत्री संजय पाठक सहित कई राज्यों के खिलाडियों को अजयगढ किला पुस्तक की भेंट 

Sanjana Namdev
Update: 2022-12-25 09:33 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क अजयगढ नि.प्र.। प्र्राचीन समय में भारतवर्ष के प्रसिद्व किले के रूप में विख्यात अजयगढ किला के प्राचीन इतिहास, कला व संस्कृति के बारे में अजयगढ क्षेत्रीय विकास संघ द्वारा प्रकाशित पुस्तक अजयगढ किला पन्ना में राष्ट्रीय बालीबाल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में शामिल होने आये पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ विधायक संजय पाठक, कृषि मंत्री कमल पटेल सहित कई विशिष्ट लोगों सहित विभिन्न प्रदेशों से आए हुए बालीबाल खिलाडियों को अजयगढ क्षेत्रीय विकास संघ के संयोजक श्रीराम पाठक द्वारा अजयगढ में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में जिले भर के आये पत्रकारो एवं जनप्रतिनिधयों को अजयगढ किला पुस्तक भेंट की गई इस पुस्तक के लेख स्वयं श्रीराम पाठक ही हैं। श्री पाठक ने जानकारी देते हुये बताया कि अजयगढ किला में रंगमहल नाम से हजारों साल पुराने प्राचीन स्थल है। वर्तमान में किले का जीर्णोद्वार सरंक्षण अत्यत जरूरी है इसी उद्देश्य को लेकर क्षेत्रीय विकास संघ लगातार प्रयासरत है।  

संजय पाठक का हुआ भव्य स्वागत

गत दिवस जिला मुख्यालय पन्ना में अखिल भारतीय बालीबाल प्रतियोगिता के आयोजन के समापन समारोह में शामिल होने के लिये खजुराहो से पन्ना आने पर पन्ना के प्रवेश द्वार मंडला में अजयगढ क्षेत्र के युवाओ ने पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ विधायक संजय पाठक, कृषि मंत्री कमल पटेल एवं भाजपा प्रदेश सगठन महामंत्री हितानंद शर्मा का भव्य स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में अक्षय कुमार द्विवेदी, जयराम पाठक, योगेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप द्विवेदी, अरूण सोनी, शिवम शुक्ला, नीरज विकास मिश्रा, मदन द्विवेदी सहित काफी युवा उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News