कोरोना पॉजिटिव अजित पवार अस्पताल में भर्ती, फडणवीस सरकारी अस्पताल में करा रहे इलाज

कोरोना पॉजिटिव अजित पवार अस्पताल में भर्ती, फडणवीस सरकारी अस्पताल में करा रहे इलाज

Anita Peddulwar
Update: 2020-10-26 06:42 GMT
कोरोना पॉजिटिव अजित पवार अस्पताल में भर्ती, फडणवीस सरकारी अस्पताल में करा रहे इलाज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। अजित पवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद  उन्हें मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डाक्टरों की निगरानी में उनका उपचार जारी है । बता दें कि अजीत पवार पिछले सप्ताह पुणे के दौरे पर थे और वहां से लौटने के बाद उनकी तबीतय बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्होंने घर पर रहने का फैसला किया और कोरोना टेस्ट करवाया।  उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सिर्फ फडणवीस को भाया सरकारी अस्पताल

इस बीच कोरोना संक्रमित हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस इलाज के लिए सरकारी अस्पताल सेंट जार्ज में भर्ती हुए हैं। इसके दो दिन बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए उपमुख्यमंत्री पवार के पंचसितारा निजी अस्पताल में भर्ती होने पर सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई। अब तक राज्य की महाआघाडी सरकार के 17 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पर इनमें से किसी भी मंत्री ने सरकारी अस्पतालों पर भरोसा नहीं जताया। कोरोना पॉजिटिव सभी मंत्री निजी अस्पतालों में ही भर्ती हुए। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस के सरकारी अस्पताल मे भर्ती होने की तारीफ हो रही है।     


 

Tags:    

Similar News