अजित पवार ने ईवीएम पर जताया भरोसा, कहा- मतपत्रों से चुनाव के पक्ष में नहीं सरकार

अजित पवार ने ईवीएम पर जताया भरोसा, कहा- मतपत्रों से चुनाव के पक्ष में नहीं सरकार

Anita Peddulwar
Update: 2021-02-12 05:30 GMT
अजित पवार ने ईवीएम पर जताया भरोसा, कहा- मतपत्रों से चुनाव के पक्ष में नहीं सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के उलट राज्य के  उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर विश्वास जताया है। अजित ने कहा कि राज्य सरकार चुनावों में मत पत्र का उपयोग नहीं करना चाहती है।राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ईवीएम अच्छे से काम करती हैं। हालांकि, चुनाव में हार के बाद कई बार इसे निशाना बनाकर आलोचना की जाती है।

हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष पटोले ने कहा था कि वह मतदाताओं को विधानसभा एवं स्थानीय निकाय चुनाव में ईवीएम के अलावा मत पत्रों का उपयोग करने का विकल्प देने के संबंध में कानून बनाएं। ईवीएम में कथित छेड़छाड़ से संबंधित शिकायतों के मद्देनजर इस महीने की शुरुआत में हुई एक बैठक में विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर पटोले ने यह निर्देश जारी किए थे। इस बारे में पूछे जाने पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का अपना अलग नजरिया हो सकता है। वे उस तरह सोचते हैं और मैं जो महसूस करता हूं, वह मैंने कहा। सरकार के आधिकारिक रुख के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार मत पत्रों का बिल्कुल भी उपयोग करना नहीं चाहती है।

Tags:    

Similar News