भाजपा के बागी विधायक आशीष देशमुख से मुलाकात करेंगे अजित पवार

भाजपा के बागी विधायक आशीष देशमुख से मुलाकात करेंगे अजित पवार

Tejinder Singh
Update: 2018-10-02 13:14 GMT
भाजपा के बागी विधायक आशीष देशमुख से मुलाकात करेंगे अजित पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। NCP के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने कहा है कि BJP सरकार कि ऐसी हालत हो गई है कि अब तो इनकी पार्टी के विधायक भी इस्तीफा दे रहे हैं। अजित ने कहा कि विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने वाले BJP विधायक आशीष देशमुख से मुंबई आने पर मुलाकात करूंगा।

मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में अजित ने कहा कि इस सरकार से आम जनता तो परेशान है ही अब पार्टी के विधायक भी इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राफेल विमान खरीद मामले में NCP अध्यक्ष शरद पवार के बयान का गलत अर्थ निकाला गया। उन्होंने विमान खरीद को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।

अजित ने कहा कि तारीक अनवर ने नासमझी में पार्टी से इस्तीफा दिया है, जबकि उनका पवार साहब से पारिवारीक संबंध है। बेटे पार्थ पवार के राजनीति में आने के सवाल पर अजीत ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपने फैसले खुद करती है। मैंने पहले कहा था कि मेरे परिवार का कोई राजनीति में नहीं आएगा। पर युवा पीढ़ी इसका फैसला खुद करेगा। मेरी तरफ से कोई दबाव नहीं होगा।  

Similar News