कोरोना जांच का अजब खेल , 10 हजार रुपए दो निगेटिव रिपोर्ट लो

कोरोना जांच का अजब खेल , 10 हजार रुपए दो निगेटिव रिपोर्ट लो

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-20 08:30 GMT
कोरोना जांच का अजब खेल , 10 हजार रुपए दो निगेटिव रिपोर्ट लो

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोरोना रिपोर्ट के नाम पर दो निजी लैब में अनियमितता का खुलासा हुआ है। आरोप है कि 11 मार्च को एक व्यक्ति को दुबई जाना था। इसके लिए उसने रामदासपेठ स्थित एक निजी लैब में कोरोना जांच कराई। उसमें कोई लक्षण नहीं थे। इसके बाद वह हैदराबाद रवाना हो गया। दूसरे दिन उसे दुबई जाना था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हैदराबाद में उन्हें रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिली। रिपोर्ट पॉजिटिव आने से संबंधित व्यक्ति और उनका परिवार घबरा गया। शाम को उसी लैब के एक कर्मचारी का फोन आया और कहा कि आप 10 हजार रुपए दो। आपको रिपोर्ट बदलकर मिलेगी।

 दूसरे दिन धंतोली स्थित एक अन्य निजी लैब से उन्हें निगेटिव रिपोर्ट दी गई। विशेष यह कि हैदराबाद में होने के बावजूद उन्हें इस लैब ने नागपुर से रिपोर्ट दी। रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद संबंधित व्यक्ति दुबई के लिए रवाना हुआ। उसने दुबई में दोबारा अपनी जांच कराई। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। यह आरोप राकांपा के प्रवक्ता श्रीकांत शिवणकर व उत्तर नागपुर के अध्यक्ष विशाल खांडेकर ने लगाए हैं। उन्होंने आईएमए और महानगरपालिका से ऐसी प्रयोगशाला पर कार्रवाई की मांग की है। 
 

Tags:    

Similar News