यूनिवर्सिटी का कमाल : मराठी के प्रश्न-पत्र में 16 प्रश्न गायब, उत्तर के विकल्प सलामत

यूनिवर्सिटी का कमाल : मराठी के प्रश्न-पत्र में 16 प्रश्न गायब, उत्तर के विकल्प सलामत

Anita Peddulwar
Update: 2021-07-29 05:21 GMT
यूनिवर्सिटी का कमाल : मराठी के प्रश्न-पत्र में 16 प्रश्न गायब, उत्तर के विकल्प सलामत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विद्यापीठ द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन परीक्षा में नया मामला उजागर हुआ। ऑनलाइन परीक्षा में बीए चतुर्थ सत्र के मराठी भाषा के प्रश्नपत्र से 16 प्रश्न ही गायब रहे। प्रश्न क्रमांक अंकित थे, उत्तर के विकल्प भी दर्ज थे, लेकिन प्रश्न नहीं थे। परीक्षा व मूल्यांकन मंडल ने जांच के आदेश दिए हैं। 

विद्यापीठ द्वारा ग्रीष्मकालीन-2021 परीक्षा 29 जून से ऑनलाइन शुरू की गई है। इसके तहत बुधवार को बीए. चतुर्थ सत्र का मराठी का प्रश्न-पत्र दोपहर 3 बजे विद्यार्थियों को मिला। परीक्षार्थी यह देखकर हैरान रह गए कि 16 प्रश्नों के स्थान पर केवल क्रमांक अंकित थे, उत्तर के विकल्प भी दिए गए थे, लेकिन प्रश्न नहीं थे। इस कारण परीक्षार्थी प्रश्नपत्र हल नहीं कर पाए। अनेक परीक्षार्थियों ने परीक्षा विभाग व महाविद्यालय से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई।

मामले की जांच करेंगे
मराठी के प्रश्नपत्र में हुई गड़बड़ी की जांच की जाएगी। पाठयक्रम विभाग को इसकी सूचना दी गई है। जल्द ही इस मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी -डॉ. प्रफुल्ल  साबले, संचालक, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल

Tags:    

Similar News