एम्फोटेरिसिन बी. इंजेक्शन क्यों नहीं उपलब्ध, 19 तक बताए सरकार : हाईकाेर्ट

एम्फोटेरिसिन बी. इंजेक्शन क्यों नहीं उपलब्ध, 19 तक बताए सरकार : हाईकाेर्ट

Anita Peddulwar
Update: 2021-05-18 06:37 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर । एम्फोटेरिसिन बी. इंजेक्शन के बाजार से गायब होने को गंभीरता से लेते हुए उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने राज्य सराकर से जवाब मांगा है। न्या. अविनाश घरोटे व न्या. सुनील शुक्रे की खंडपीठ के सामने सुनवाई हुई। उन्होंने 19 मई तक राज्य सरकार को जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं। एम्फोटेरिसिन बी दवाई बाजार में उपलब्ध कराने की मांग को लेकर श्वेता बुरबुरे, मितिशा कोटेचा, रुखसार शेख ने एड. अनिल कुमार के जरिए उच्च न्यायालय में मध्यस्थी याचिका दायर की है। म्यूकर माइकोसिस की दवा बाजार में उपलब्ध नहीं है। इसे उपलब्ध कराने की मांग याचिका में की गई है। इस पर उच्च न्यायालय ने सरकार से जवाब मांगा है।
 

Tags:    

Similar News