अमरावती विश्वविद्यालय की परीक्षा नहीं रुकेगी, हाईकोर्ट की हरी झंडी

अमरावती विश्वविद्यालय की परीक्षा नहीं रुकेगी, हाईकोर्ट की हरी झंडी

Anita Peddulwar
Update: 2020-10-29 10:17 GMT
अमरावती विश्वविद्यालय की परीक्षा नहीं रुकेगी, हाईकोर्ट की हरी झंडी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ से अमरावती स्थित संत गाडगेबाबा विश्वविद्यालय को बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान विश्वविद्यालय की अंतिम सत्र की परीक्षा पर रोक लगाने से साफ इनकार किया है। दरअसल, विश्वविद्यालय ने अपनी अंतिम वर्ष की परीक्षा कॉलेजों को सौंप दी है। ऐसे मंे छात्रा प्रीति तायडे ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर विश्वविद्यालय के इस फैसले का विरोध किया है। 

याचिकाकर्ता के अनुसार विश्वविद्यालय, अनुदान आयोग के नियमानुसार परीक्षा विश्वविद्यालय को ही लेनी चाहिए। कॉलेजों को इस प्रकार परीक्षा नहीं सौंपी जा सकती। कॉलेजों को परीक्षा सौंपते वक्त विवि ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि एक्सर्टनल विद्यार्थी कहां से परीक्षा देंगे। कोर्ट ने माना कि यह विश्वविद्यालय का नीतिगत फैसला है। इस पर अभी कोर्ट दखल नहीं दे सकता। कोर्ट ने मामले में नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। मामले में न्यायालय के अवकाश के बाद सुनवाई होगी। अमरावती विवि की ओर से एड.जैमिनी कासट ने पक्ष रखा। 

Tags:    

Similar News