अमरावती का डीएफओ नागपुर से गिरफ्तार

अमरावती का डीएफओ नागपुर से गिरफ्तार

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-27 08:15 GMT
अमरावती का डीएफओ नागपुर से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर रेलवे स्टेशन से अमरावती के डीएफओ (डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) विनोद शिव कुमार को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी हरिसाल (अमरावती)  की वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपाली चव्हाण की आत्महत्या से जुड़े मामले में हुई है। विनोद को अमरावती ग्रामीण पुलिस को सौंप दिया गया है। मेलघाट ‌व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत हरिसाल की वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपाली चव्हाण ने 25 मार्च को अपने शासकीय आवास पर खुद को गोली मार ली थी। उसने सुसाइड नोट में अमरावती के डीएफओ विनोद कुमार व अन्य अधिकारियों को जिम्मेदार बताया था। अमरावती पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, हरकत में आ गई। फौरन अमरावती पुलिस ने जीआरपी से संपर्क साधा। वॉट्सएप पर विनोद की फोटो भेजी गई। इसके बाद जीआरपी ने टीम गठित की और शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे विनोद काे रेलवे स्टेशन के ब्रिज से पकड़ा। उसके पास बंगलुरु जाने का राजधानी एक्सप्रेस का टिकट था। जीआरपी के पीआई सतीश जगदाड़े के नेतृत्व में संजय पटले, योगेश गुरडे, प्रवीण खवसे, मुंकेश नरुडे ने यह कार्रवाई की।

Tags:    

Similar News