पब्लिक टॉयलेट में बुजुर्ग ने ले लिया ज्यादा वक्त, गुस्साए शख्स ने ले ली जान

पब्लिक टॉयलेट में बुजुर्ग ने ले लिया ज्यादा वक्त, गुस्साए शख्स ने ले ली जान

Tejinder Singh
Update: 2018-09-21 16:32 GMT
पब्लिक टॉयलेट में बुजुर्ग ने ले लिया ज्यादा वक्त, गुस्साए शख्स ने ले ली जान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सार्वजनिक शौचालय में ज्यादा वक्त बैठने के चलते हुए विवाद के बाद एक शख्स ने बुजुर्ग की पीट पीटकर जान ले ली। घटना मुंबई के वडाला इलाके की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक वडाला के संगमनगर इलाके में रहने वाले फूलचंद यादव बुधवार रात साढ़े नौ बजे के करीब सार्वजनिक शौचालय गए थे।

इसी दौरान वहां पहुंचे शाकिर अली शेख नाम के शख्स ने जोर जोर से दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। यादव ने शाकिर को थोड़ी देर रुकने को कहा। लेकिन शेख इससे नाराज हो गया और उसने और जोर-जोर से दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। यादव बाहर निकले तो उनका शेख के साथ विवाद हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को शांत किया।

इसके बाद यादव घर जाने लगे लेकिन नाराज शेख ने पीछा कर उन पर हमला कर दिया। शेख ने यादव को घूंसा मारा जिससे वे शौचालय के पास स्थित नाले में गिर गए। आसपास मौजूद लोग यादव को नाले से निकालकर अस्पताल ले गए लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मामले की जानकारी मिलने के बाद वडाला टीटी पुलिस ने शेख के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। शेख को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Similar News