दिग्गी राजा के बयान से भड़की भाजपा, कांग्रेस के पुतले को इस अंदाज में दी फांसी

दिग्गी राजा के बयान से भड़की भाजपा, कांग्रेस के पुतले को इस अंदाज में दी फांसी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-03 15:37 GMT
दिग्गी राजा के बयान से भड़की भाजपा, कांग्रेस के पुतले को इस अंदाज में दी फांसी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सेना के पराक्रम और आतंकवाद के विरुद्ध की गई कार्यवाही के सबूत मांगने वाली कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओ ने अपने कार्यकाल पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की और अब जब हमारी सेना पाकिस्तान को माकूल जबाब दे रही है तो बार-बार सबूत मांगा जाता है, जो यह दर्शाता है कि कांग्रेसी नेताओं को पाक से कितना प्रेम है। कांग्रेस के नेता, नीति और नियत में खुद संदेह है और यह सेना से सबूत मांग रहे है। यह बात भाजपा नेताओं ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के द्वारा दिये गए बयान के विरोध में आयोजित कांग्रेस धिक्कार दिवस पर आयोजित धरना प्रदर्शन में दिए।
ऐसे उपजा विवाद-
गौरतलब है कि कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उरी हमले के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक की तरह ही इस बार भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के सबूत मांगते हुए विंग कमांडर अभिनदंन की रिहाई लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें नेक दिल बताया था। दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं के द्वारा निरंतर देश की सेना का अपमान किये जाने के विरोध में भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालय में "कांग्रेस धिक्कार दिवस" मानते हुए धरना दिया गया। जबलपुर में भाजपा द्वारा मालगोदाम चौक स्थित शहीद राजा शंकर शाह कुँवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया गया ।धरने के पश्चात काँग्रेस पार्टी के पुतले को फांसी देकर उसका दहन भी किया गया।
यह कहा वक्ताओं ने-
भाजपा द्वारा आयोजित धरने में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा पाकिस्तान के जन्म को 70 साल हो रहे है  और आज़ादी के बाद से सबसे ज्यादा शासन कांग्रेस ने किया देश मे लगातार आतंकवाद फलता फूलता रहा। निर्दोष, मासूम लोगो को आतंकवादी घटनाओ का शिकार होना पड़ता था यदि कांग्रेस की सरकारो ने शुरू में ही आतंकवाद के फन कुचल दिए होते तो आज हमें संसद हमला, मुम्बई हमला, हैदराबाद हमला, अमरनाथ यात्रा हमला, उरी हमला, पुलवामा हमला जैसी घटनाओ में अपने लोगो की जाने नही गवानी पड़ती। फिर भी जब आतंकवाद को मुँह तोड़ जबाब देने की बात आई तो हमारी सेना ने सामने आकर उन्हें सबक सिखाया इसका उदाहरण अभी पाकिस्तान में घुसकर की गई एयर स्ट्राइक में 350 आतंकियों को मारना हो या इसके पहले की गई सर्जिकल स्ट्राइक हो हमारे सैनिकों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए पाकिस्तान में जाकर जबाब दिया है। हमारे सैनिको की ताकत, उनके पराक्रम और जजबे को नमन करने की बजाय कांग्रेसी नेता और देश के अन्य विपक्षी नेता सेना और सरकार से सबूत मांगते है यह शर्मनाक है।
ये रहे मौजूद-
कार्यक्रम को भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, विधायक अशोक रोहाणी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे, कमलेश अग्रवाल, आशीष पटेल, राजमणि सिंह बघेल, अश्वनी परांजपे, अवतार सिंह आंनद, राज भटनागर, चंद्रशेखर पटेल, राजशेखर पटेल, नकुल गुप्ता, जमा खान, दामोदर सोनी ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राजेश मिश्रा एवं आभार नवीन रिछारिया ने किया। इसके साथ ही  महापौर डॉ स्वाति गोडबोले, विधायक नदंनी मरावी, लोकसभा संयोजक प्रभात साहू, सह संयोजक आशीष दुबे, अखिलेश जैन, संदीप जैन, शिवराम बेन, पंकज दुबे, रजनीश यादव, तृष्णा चटर्जी, योगेंद्र राजपूत, संतोषी ठाकुर, मालती चौधरी, गोकुल केसरवानी, श्रीकान्त साहू, सोनू वर्मा, अबरार अहमद बाबा, युवा मोर्चा अध्यक्ष रंजीत पटेल, काके आंनद, रमेश प्रजापति, कुँवरपाल सिंह शेरू, प्रमोद चोहटेल, कैलाश साहू, राजीव राठौर, अमर पटेल, संजय ठाकुर, अशोक रजक, शशिकांत सोनी, सोनू बचवानी, नितिन भाटिया, जगदीप प्रकाश टीटू, नंदकुमार यादव, अमित जैन, रिंकू बिज, प्रदीप यादव, प्रणीत वर्मा, पप्पू सोनकर, गौरव अरोरा, परमवीर सिंह, हरविंदर सिंह काका, राहुल कपूर, डॉ शुभम अवस्थी, शब्बीर अंसारी, मग्गन सिद्दकी, मोइन खान, मुज्जमिल अली, फरहत क़ुरैशी, सुधा तिवारी, डिम्पी विश्वकर्मा, मीना कुशवाहा, कविता श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, अनिकेत चौरसिया के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Similar News