नागपुर में  कल से दौड़ेगी ‘आपली बस’, 90 बसों से शुरू होगी सेवा

नागपुर में  कल से दौड़ेगी ‘आपली बस’, 90 बसों से शुरू होगी सेवा

Anita Peddulwar
Update: 2020-10-27 05:48 GMT
नागपुर में  कल से दौड़ेगी ‘आपली बस’, 90 बसों से शुरू होगी सेवा

डिजिटल डेस्क, नागपुर । लॉकडाउन में बंद पड़ी ‘आपली बस’ परिवहन व्यवस्था बुधवार 28 अक्टूबर से शहरवासियों की सेवा में होगी। 90 बसों के साथ शहर बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। संपूर्ण आसान क्षमता अनुसार बसें छोड़ीं जाएंगी अर्थात जितनी सीटें हैं, उतने सीटों पर यात्री बैठ सकेंगे। पहले दिन 90 बसों को रवाना किया जाएगा। इसके बाद हर सप्ताह 30-30 बसें बढ़ाई जाएंगी। 

जरूरी...कोरोना नियमों का पालन करना होगा
शहर बस का संचालन करते समय ड्राइवर, कंडक्टर, कंट्रोलर को कोरोना से संबंधित नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। यात्रियों पर भी यह नियम लागू होंगे। सोमवार को महापौर संदीप जोशी, परिवहन समिति सभापति नरेंद्र (बाल्या) बोरकर ने नागपुर शहर में ‘आपली बस’ को महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल के नियमानुसार शुरू करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय को लेकर परिवहन समिति सभापति बाल्या बोरकर की कक्ष मंे सभी शहर बस ऑपरेटर्स के साथ बैठक हुई। परिवहन व्यवस्थापक शकील नियाजी, प्रशासकीय अधिकारी रवींद्र पागे, श्रम अधिकारी अरुण पिपरुडे, लेखा अधिकारी विनय भारद्वाज सहित बस ऑपरेटर्स भी उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News