कोरोना मरीजों के लिए अतिरिक्त 1000 बेड की व्यवस्था करें

कोरोना मरीजों के लिए अतिरिक्त 1000 बेड की व्यवस्था करें

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-23 09:28 GMT
कोरोना मरीजों के लिए अतिरिक्त 1000 बेड की व्यवस्था करें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगे हैं। इससे शहर में अफरा-तफरी की स्थिति बनती जा रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए महापौर दयाशंकर तिवारी ने शहर में 1 हजार अतिरिक्त बेड बढ़ाने के निर्देश मनपा प्रशासन को दिए हैं।

डॉक्टर और कर्मचारी नियुक्त करें
शहर में रोजाना 3 हजार से ऊपर पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 31 हजार के पार पहुंच गई है। अब तक 3 हजार से अधिक नागरिकों की मौत हो चुकी है। इस गंभीर परिस्थिति को देखते हुए महापौर ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि फिलहाल कार्यरत निजी अस्पतालों में अतिरिक्त कोविड बेड की संख्या बढ़ाने के लिए अनुमति दी जाए। शहर के नॉन कोविड अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल शुरू करने की अनुमति दी जाए। इंदिरा गांधी अस्पताल (मेयो) में बढ़ते मरीजों की संख्या को ध्यान में रखकर वहां अतिरिक्त डॉक्टर्स व कर्मचारी वर्ग की नियुक्ति की जाए। महापौर ने मनपा के पांचपावली स्थित स्त्री रुग्णालय में कोविड मरीजों के लिए तल मंजिल पर व्यवस्था तुरंत शुरू करने के भी निर्देश दिए है।


 

Tags:    

Similar News