3 लाख की घूस मांगने वाला वस्त्रोद्योग का सहायक आयुक्त गिरफ्तार

3 लाख की घूस मांगने वाला वस्त्रोद्योग का सहायक आयुक्त गिरफ्तार

Anita Peddulwar
Update: 2021-01-27 04:31 GMT
3 लाख की घूस मांगने वाला वस्त्रोद्योग का सहायक आयुक्त गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र शासन के वस्त्रोद्योग आयुक्त कार्यालय के सहायक आयुक्त योगेश वासदेव बाकरे (44) को एक सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी के संचालक से सुरक्षा गार्डों के बकाए और वेतन बिल को मंजूरी प्रदान करने के लिए 3 लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। योगेश के खिलाफ एसीबी के दस्ते ने कार्रवाई की।  

जांच में हुई पुष्टि  
सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता ज्ञानेश्वर नगर, मानेवाडा रोड, नागपुर में रहते हैं। वह सिक्योरिटी गार्ड की एजेंसी चलाते हैं। उनका आरोप है कि उनके सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी के सिक्योरिटी गार्ड्स  के वेतन के बकाए बिल को अनुमति देने व शेष बकाया बिल मंजूर करने का काम आरोपी  योगेश बाकरे के पास लंबित था। मंजूरी के लिए  आरोपी योगेश बाकरे ने शिकायतकर्ता से 3,00,000 रुपए की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता ने एसीबी के पास इसकी शिकायत की। मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। जांच में पता चला कि योगेश ने रिश्वत की मांग की है। सोमवार को एसीबी ने इस मामले में आरोपी योगेश को गिरफ्तार किया। न्यायालय ने योगेश बाकरे को 27 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एसीबी की अधीक्षक रश्मि नांदेडकर, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दुद्दलवार व  मिलिंद तोतरे  के मागदर्शन में कार्रवाई की गई। 

Tags:    

Similar News