पालकमंत्री बावनकुले के रिश्तेदार और सरपंच पर हमला

पालकमंत्री बावनकुले के रिश्तेदार और सरपंच पर हमला

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-09 06:07 GMT
पालकमंत्री बावनकुले के रिश्तेदार और सरपंच पर हमला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री बावनकुले के रिश्तेदार और खसाडा गांव के सरपंच पर दो लोगों ने हमला कर दिया। इससे कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। दो आरोपियों के खिलाफ जरीपटका थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। खापरखेड़ा स्थित विद्युत केंद्र से निकलने वाली राख संकलन करने का ठेका जगदंबा प्रकल्पग्रस्त बहुउद्देशीय संस्था को दिया गया है। इस संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बावनकुले है, जो पालकमंत्री चंद्रेशेखर बावनकुले के रिश्तेदार हैं तथा संस्था के सदस्य खसाडा गांव के सरपंच रवि पालधी है।

मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे के दौरान जब दोनों गांव के चौराहे पर पुरुषोत्तम इंगोले की दुकान के सामने खड़े थे, तभी कार से आए सुरादेवी निवासी देवा नवधिंगे और बाला भोंगे ने लकड़ी के डंडे से दोनों पर हमला कर दिया। लक्ष्मीकांत के हाथ और रवि के सिर पर वार किया गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेयो अस्पताल ले जाया गया था। घटित प्रकरण की भनक लगते ही गांव के लोग जमा हो गए। उनका रौष देखकर दोनों आरोपी भाग निकले। विद्युत केंद्र की राख का इस्तेमाल सड़क निर्माण के लिए किया जा रहा है। देवा और बाला इसमें धन उगाई करना चाहते थे, लेकिन लक्ष्मीकांत ने उन्हें रुपए देने से मना कर दिया। जिससे वाकया हुआ, हालांकि घटना के पूर्व फोन पर लक्ष्मीकांत से उनका विवाद भी हुआ था। इससे परिसर में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। इस बीच प्रकरण दर्ज किया गया है, जांच जारी है।

Tags:    

Similar News