औरंगाबाद : पन्नी तलाब में तैरने गए दो बच्चे डूबे

औरंगाबाद : पन्नी तलाब में तैरने गए दो बच्चे डूबे

Anita Peddulwar
Update: 2020-09-02 08:17 GMT
औरंगाबाद : पन्नी तलाब में तैरने गए दो बच्चे डूबे

डिजिटल डेस्क, पैठण। तहसील के मौजे घारी गांव में हुई एक दु:खदायी घटना में पन्नी तालाब (खेत तालाब) में तैरने गए एक किशोर व एक बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई। दिल दहला देने वाला हादसा प्रकाश में आने से गांव में कोलाहल मच गया।

सूत्रों के मुताबिक घारी गांव में विधायक सतीश चव्हाण का खेत है। इस खेत में पन्नी तालाब बनाया गया है। सोमवार शाम में घारी निवासी हबीब पठान का बेटा समीर (14) और उनका नवासा मोहम्मद शाहिद बेग (7, नायगांव, तह. जिला औरंगाबाद) दोनों खेलने के बहाने घर से निकले थे। किंतु, अंधेरा ढल जाने पर भी जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिजन उन्हें ढूंढ़ते हुए गांव में पूछताछ करने लगे। गांववालों ने भी मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया। इस बीच, विधायक चव्हाण के खेत में बने पन्नी तालाब के पास दोनों  के कपड़े और चप्पल दिखाई पड़े जिससे गांव के कुछ युवकों को शक हुआ। उन्होंने तत्काल तालाब में तलाश आरंभ की और उनके हाथ दोनों के शव लगे। मोहम्मद शाहिद (7) अपने नाना के यहां लॉकडाउन के बाद रहने आया था। इस तरह बेटा और नवासा दोनों खोने से पूरे गांव में मातम छा गया। मामले की तफ्तीश जारी है।

 

Tags:    

Similar News