स्वतंत्रता दिवस जैसा मनाया जाएगा मप्र स्थापना दिवस

स्वतंत्रता दिवस जैसा मनाया जाएगा मप्र स्थापना दिवस

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-29 08:55 GMT
स्वतंत्रता दिवस जैसा मनाया जाएगा मप्र स्थापना दिवस

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस एक नवम्बर को मनाया जाना है। स्थपना दिवस भव्य हो इसको लेकर कलेक्टर छवि भारद्वाज ने अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिस तरह स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, उसी प्रकार मप्र स्थापना दिवस मनाया जाए। इस दौरान राईट टाउन स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक  एक नवम्बर को मनाये जाने वाले मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह को लेकर कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई । बैठक में कलेक्टर छवि भारद्वाज ने अधिकारियों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह की तैयारी स्वतन्त्रता दिवस समारोह की तरह करने के निर्देश दिए। उन्होने राईट टाउन स्टेडियम में सुबह 9 बजे से आयोजित किए जाने वाले स्थापना दिवस समारोह में बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी नगरनिगम को दी । कलेक्टर ने अधिकारियों से को इस बात का खासतौर पर ध्यान रखने के निर्देश दिए कि स्थापना दिवस  समारोह में प्रस्तुत किये जाने वाले कार्यक्रमों से की किसी भी तरह आचार संहिता का उल्लंघन न हों । उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस की तैयारियों का जायजा लेने एक दिन पहले पुलिस अधीक्षक के साथ राईट टाउन स्टेडियम पहुंचेंगी । भारद्वाज ने जिला स्तर के सभी अधिकारियों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के निर्देश दिए हैं । बताया जाता है कि इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी और प्रदेश का इतिहास व विकास बताती हुई झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध विभिन्न विभागों के अधिकारियों को झांकियां तैयार करने भी कहा गया है। चूंकि आचार संहिता लागू है, जिसके कारण अधिकारियों को इसका पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने भी कहा गया है।  बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित सिंह , जिला पंचायत की सी ई ओ हर्षिका सिंह , अपर कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग , अपर कलेक्टर रोहित सिंह एवं अपर कलेक्टर व्ही पी द्विवेदी भी मौजूद थे ।

Similar News