निजी स्कूलों की तरफदारी पड़ी भारी, शिक्षा अधिकारी सस्पेंड

निजी स्कूलों की तरफदारी पड़ी भारी, शिक्षा अधिकारी सस्पेंड

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-28 16:28 GMT
निजी स्कूलों की तरफदारी पड़ी भारी, शिक्षा अधिकारी सस्पेंड

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, बालाघाट। 34 अशासकीय स्कूलों की मान्यता को लेकर नियमों के विरुद्ध उनकी अनुसंशा (तरफदारी) करना बालाघाट के शिक्षा अधिकारी को भारी पड़ गया। मामले में शिक्षा अधिकारी एसपी लाल को आज अपर सचिव स्कूल शिक्षा द्वारा सस्पेंड का आदेश जारी कर दिया गया है। इस गंभीर अनियमितता को देखते हुए अपर सचिव ने अधिकारी को निलंबन अवधि में जबलपुर पदस्थ किया है।

इस मामले में शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उन्होंने अनुमति नहीं दी है सिर्फ अनुशंसा की है, जबकि निर्णय संयुक्त संचालक को लेना था। अतः उक्त कार्रवाई उनके अनुसार त्रुटिपूर्ण है। इस कार्रवाई के बाद स्कूल संचालक जीडीए के पास अपील कर रहे हैं। इसके बाद मामला बोर्ड में जाएगा और फिर न्यायालय जाएंगे। 14 अगस्त तक मान्यता का मामला नहीं सुलझा, तो इन स्कूलों के लगभग 5000 छात्रों को अलग स्कूल में एडमिशन लेना पड़ सकता है।

Similar News