ओबीसी आरक्षण पर रोक सरकार से गरमाई राजनीति

आक्रोश आंदोलन  ओबीसी आरक्षण पर रोक सरकार से गरमाई राजनीति

Anita Peddulwar
Update: 2021-12-08 09:53 GMT
ओबीसी आरक्षण पर रोक सरकार से गरमाई राजनीति

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण पर रोक लगाने से महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। इसे लेकर राजनीतिक दलों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। भाजपा ने इसे महाविकास आघाड़ी सरकार का नाकारापन बताते हुए कहा कि, एम्पिरिकल डाटा और पिछड़ावर्ग आयोग की रिपोर्ट पेश नहीं करने के कारण ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण स्थगित हुआ है, जिससे ओबीसी  समाज का बड़ा नुकसान हुआ है। इसके निषेधार्थ संविधान चौक पर भाजपा ने आक्रोश आंदोलन किया। आंदोलन का नेतृत्व में विधायक कृष्णा खोपड़े, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष रमेश चोपड़े, शहर उपाध्यक्ष भोजराज डुंभे, प्रदेश सचिव देवराव सोनटक्के ने किया।

आरक्षण नहीं, तब तक मनपा, जिप चुनाव न हों : कृष्णा खोपड़े ने कहा कि, महाविकास आघाड़ी की लापरवाही के कारण ओबीसी समाज का राजनीतिक आरक्षण गया है। प्रत्येक बात के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराने वाली महाविकास आघाड़ी का यह नाकारापन है। रमेश चोपड़े ने कहा कि, जब तक ओबीसी समाज को राजनीतिक आरक्षण नहीं मिल जाता, तब तक महानगरपालिका, जिला परिषद या अन्य कोई भी चुनाव न लिए जाएं। इस अवसर मनोहर चिकटे, नीलेश टेकाड़े, विलास माकड़े, चंदन गोस्वामी, घनश्याम खवले, दीप्ति घाटोले, सुरेश तितरमारे, अरुण डोणारकर, सुरेश कोंगे आदि उपस्थित थे। आंदोलन के बाद जिलाधिकारी को ओबीसी मोर्चा ने निवेदन सौंपा। 

Tags:    

Similar News