फसल ऋण वितरण की गति बढ़ाकर बैंक लक्ष्य पूर्ति करे

प्रशासन के निर्देश फसल ऋण वितरण की गति बढ़ाकर बैंक लक्ष्य पूर्ति करे

Anita Peddulwar
Update: 2022-06-25 12:25 GMT
फसल ऋण वितरण की गति बढ़ाकर बैंक लक्ष्य पूर्ति करे

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। जिले में कई संभागों में बुआई अंतिम चरण पर है तथा कुछ संभागों में बुआई का कार्य तेजी से किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में किसानों को तत्काल फसल ऋण वितरण करना आवश्यक है। खरीफ मौसम में फसल ऋण वितरण की गति बढ़ाकर बैंक लक्ष्य पूरा करने के निर्देश निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गिते ने दी।  

जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन समिति सभागृह में  जिलास्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया । इस समय जायजा लेते समय वे बोल रहे थे।  इस समय जिला अग्रणी बैंक व्यवस्थापक नरेंद्र हेडाऊ, रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि राजकुमार जैस्वाल, जिला उद्योग केंद्र के महाव्यवस्थापक सुनील पाटील, नाबार्ड के विक्रम पठारे, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के डॉ. अशोक खरात उपस्थित थे।  निवासी उप जिलाधिकारी ने बताया कि ऋण के मामले मंजूर करते समय बैंक की सेवा का क्षेत्र न होने का कारण बताकर मामले रद्द कर दिए जाते हैं। इस बारे में बैंक में आनेवाले आवेदनकर्ताओं का समाधान होना चाहिए , आवेदन पर स्पष्ट कारण दिया जाए।  

Tags:    

Similar News