साहिल को लेकर राजनीतिक घमासान,गृहमंत्री देशमुख के जवाब पर बावनकुले ने मांगा सबूत

साहिल को लेकर राजनीतिक घमासान,गृहमंत्री देशमुख के जवाब पर बावनकुले ने मांगा सबूत

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-18 07:36 GMT
साहिल को लेकर राजनीतिक घमासान,गृहमंत्री देशमुख के जवाब पर बावनकुले ने मांगा सबूत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भाजपा नेताओं को हनी ट्रैप में फंसाने के प्रयास के मामले में चर्चा में आए साहिल सैयद को लेकर  नया राजनीतिक घमासान शुरू हो गया। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के पत्र का जवाब देते हुए गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दावा किया है कि साहिल तो भाजपा का कार्यकर्ता है। इतना ही नहीं, गृहमंत्री ने चर्चा का हवाला देते हुए कहा है कि पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले व विधानसभा में भाजपा के मुख्य प्रतोद (सचेतक) रहे सुधाकर देशमुख से भी साहिल का व्यावसायिक संबंध रहा है। पूर्व ऊर्जा मंत्री व भाजपा के प्रदेश महासचिव बावनकुले ने गृहमंत्री के आरोपों को निराधार ठहराया और कहा कि साहिल से व्यावसायिक भागीदारी का सबूत गृहमंत्री पेश करें। अन्यथा माफी मांगें। शहर भाजपा की ओर से कहा गया है कि साहिल का उनसे कोई संबंध नहीं है।

साहिल के खिलाफ एक और प्रकरण दर्ज

साहिल सैयद और उसके साथियों के खिलाफ एक और प्रकरण दर्ज हो गया। आरोप है कि पार्षद दयाशंकर तिवारी को हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश साहिल और उसके साथियों ने रची। इससे पूर्व भी सैयद के खिलाफ दो मामले दर्ज हो चुके हैं। पिछले दिनों एक ऑडियो टेप वायरल हुआ था। इसमें कहा गया था कि वह पार्षद दयाशंकर ितवारी को हनी ट्रैप में फंसाकर उन्हें बदनाम कर देगा। दयाशंकर तिवारी ने इसकी शिकायत तहसील थाने में दर्ज कराई थी। इससे पूर्व मानकापुर, पांचपावली में अलग-अलग मामलों में प्रकरण दर्ज है। 
 

Tags:    

Similar News