सिंगरौली: अमरूद के लालच में कुएं में गिरा भालू -11 घंटे तक कुएं में रहा, पानी कम होने से बज गई जान, किया गया रेस्क्यू

सिंगरौली: अमरूद के लालच में कुएं में गिरा भालू -11 घंटे तक कुएं में रहा, पानी कम होने से बज गई जान, किया गया रेस्क्यू

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-26 09:06 GMT
सिंगरौली: अमरूद के लालच में कुएं में गिरा भालू -11 घंटे तक कुएं में रहा, पानी कम होने से बज गई जान, किया गया रेस्क्यू

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली (वैढऩ)। अमरूद का लालच जंगली भालू को महंगा पड़ गया है। बताया जाता है कि कुएं के पास लगे पेड़ से अमरूद खाने के लिये आये भालू कुएं में जा गिरा। कुआं काफी गहरा था लेकिन उसमें पानी नहीं था। रात के समय भालू के साथ यह हादसा हुआ, जिसके कारण किसी को पता नहीं चला लेकिन सुबह जब लोग कुएं के पास गये तो उन्होंने देखा कि उसमें भालू है।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद वन अमले और पुलिस ने मिलकर भालू को कुएं से निकाला। जिसके बाद भालू भागकर जंगल की तरफ चला गया। वन अधिकारियों के मुताबिक भालू जंगल से भटककर शुक्रवार की रात कुएं में गिर गया था। रेंजर भीमसेन साकेत ने बताया कि भालू के कुएं में गिरने की सूचना उन्हें शनिवार की सुबह 8 बजे सूचना मिली थी। इसके चलते भालू को करीब 11 घंटे तक कुएं में बिताने पड़े।

5 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
भालू के कुएं में गिरने की सूचना पर एसडीओ एसडी सोमवानी समेत वन अमला करीब 9 बजे अमिलिया पहुंचा। बताया जाता है कि वन विभाग द्वारा 5 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया तब जाकर उसे निकालने में सफलता मिली। उन्होंने बताया कि कुएं में सीढ़ी लटका दी गई, जिस पर चढ़कर भालू स्वयं बाहर निकल आया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वन विभाग की टीम के पास रेस्क्यू के लिये पर्याप्त उपकरण और संसाधन नहीं है। किसी तरह जुगाड़ की व्यवस्था से भालू को बाहर निकाला गया है।
 

 

Tags:    

Similar News