मुंडे के कोरोना संक्रमित होने के बाद क्वारेंटाइन में गए बीड के एसपी

मुंडे के कोरोना संक्रमित होने के बाद क्वारेंटाइन में गए बीड के एसपी

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-13 14:27 GMT
मुंडे के कोरोना संक्रमित होने के बाद क्वारेंटाइन में गए बीड के एसपी

डिजिटल डेस्क, मुंबई । राज्य के बीड जिले के निवासी व सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीड के पुलिस अधीक्षत ने भी खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए कैबिनेट मंत्री मुंडे के साथ काम करने वाले पुलिस कर्मियों के संपर्क में आने के बाद खुद को क्वारेंटाईन किया है।एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने खुद अलग रहने का फैसला कियाहै।जबकि स्वास्थ्य मंत्री टोपेने बताया कि सामाजिक न्यायमंत्री मुंडे को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।उन्होंने बताया कि मुंडे को संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है और उन्हें मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गयाहै। गौरतलब है कि मुंडे की कोरोना जांच रिपोर्ट आने के पहले वे राज्यमंत्रिमंडल की बैठक में भी शामिल हुए थे। इससे उस दिन बैठक में शामिल अन्य मंत्री भी एहतियात बरत रहे हैं। हालांकि बैठक में शामिल एक मंत्री ने बताया कि वहां सारे लोग एक दूसरे से सुरक्षित दूरी बना कर बैठे थे। और यदि किसी को कोई परेशानी हुई तो जांच कराई जाएगी। 

Tags:    

Similar News