घर - घर में बन रही थी अवैध शराब, आबकारी विभाग ने कटंगी में की कार्रवाई

घर - घर में बन रही थी अवैध शराब, आबकारी विभाग ने कटंगी में की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-15 08:11 GMT
घर - घर में बन रही थी अवैध शराब, आबकारी विभाग ने कटंगी में की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। विधानसभा चुनाव के चलते आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कई जगहों पर दबिश दी गई। जानकारी के अनुसार सहायक आबकारी आयुक्त एसएन दुबे के के निर्देश पर विभाग की एक टीम ने ग्राम कंटगी के कई घरों पर छापा मारा। इस दौरान कूडऩ कुचबन्धिया मोहल्ला में घरों की तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में हाथ भट्टी शराब और महुआ लाहन बरामद किया गया। बताया जाता है कि कार्रवाई के दौरान कुल 9 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जांच दल ने आरोपी रूबी कुचबंधिया से 3 लीटर, श्यामवती कुचबंधिया से 5 लीटर , रश्मि कुछबन्धिया से 3 लीटर, नेहा कुचबंधिया से 60 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया है। इसी प्रकार शकुनबाई कुचबंधिया के घर से 18 लीटर हाथ भट्टी शराब तथा 12 प्लास्टिक डिब्बो में 180 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। वहीं आसपास की झाडिय़ों तथा नाले में तलाशी में 4 स्थानों से 1575 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर सेम्पल लिए गए। इसके साथ ही लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान जीएल मरावी, रामजी पाण्डे, पवनकुमार झारिया, जीडी लाहौरिया, इंद्रजीत तिवारी, भारती गोंड, रविशंकर मरावी, रामायण द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

9 कब्जे तोड़े, 6 परिवारों को किया शिफ्ट- मदन महल पहाड़ी को कब्जामुक्त कराने की कार्रवाई शुक्रवार को भी की गई। जिला प्रशासन और नगर निगम के अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कब्जों को तोडऩे के साथ-साथ परिवारों को शिफ्ट भी करवाया। एसडीएम गोरखपुर मनीषा वासक्ले के अनुसार, पहाड़ी पर काबिज कब्जों को हटाने की कार्रवाई करते हुए 9 निर्माणों को तोड़ा गया। इसी प्रकार 6 मकानों को खाली करवाते हुए यहां रह रहे परिवारों को बृजमोहन नगर में शिफ्ट करवाया गया है। उन्होंने कहा कि आज शनिवार को भी कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि करीब 20 से 25 परिवारों को आज शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ ही जिन कब्जों को खाली करवा लिया गया है, उन्हें तोडऩे की कार्रवाई भी की जाएगी।

 

Similar News