ATM ठगों से सावधान, युवती से कोड पूछकर निकाले 99 हजार

ATM ठगों से सावधान, युवती से कोड पूछकर निकाले 99 हजार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-19 03:13 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,कटनी। शहर में एटीएम कोड पूछकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। ताजा मामला लार्डगंज थाने का है जहां एक युवती के एकाउंट से ठगों ने 99 हजार रूपए पार कर दिए।

दरअसल सुरभि गुप्ता यादव कॉलोनी में रहती है। बारहवीं में 87.6 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। इस कारण उसे स्कॉलरशिप मिलती है। 14 जुलाई को उसके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वो सेंट्रल स्कॉलरशिप भोपाल से बोल रहा है। आपके खाते में पैसे डालना है, आप आपके खाते के बारे में जानकारी दें। युवती ने विश्वास कर उसे एटीएम और ओटीपी नंबर बता दिया। इसके बाद युवती के धीरे-धीरे 99 हजार 491 रुपए निकाल लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Similar News