भद्रावती के मुर्गा बाजार पर छापा, 10 धराए

कार्रवाई भद्रावती के मुर्गा बाजार पर छापा, 10 धराए

Anita Peddulwar
Update: 2022-01-25 10:33 GMT
भद्रावती के मुर्गा बाजार पर छापा, 10 धराए

डिजिटल डेस्क,भद्रावती(चंद्रपुर)। भद्रावती पुलिस ने तहसील के दो स्थान के मुर्गा बाजार पर छापा मारकर 1 लाख 61 हजार 800 रुपए का माल जब्त कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील के चिरादेवी आैर मांगली परिसर में कुछ लाेग मुर्गा बाजार भराकर जुआ खेलने की गुप्त जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई। इसके अनुसार पुलिस ने चिरादेवी गांव के समीप स्थित जंगल परिसर में छापा मारा।  यहां 7 लोग मुर्गा बाजार पर जुआ खेलते हुए पाए गए। उन्हें गिरफ्तार कर उनकी ओर से मुर्गा बाजार के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री, मुर्गे व वाहन ऐसा कुल 1 लाख 12 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया। उसी तरह मांगली मौजा के जंगल परिसर में छापा मारकर वहां 3 लोग मुर्गा बाजार में जुआ खेलते हुए पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया।

उनकी ओर से भी मुर्गा बाजार के लिए इस्तेमाल होने वाले सामग्री, मुर्गे और वाहन ऐसा कुल 49 हजार 300 रुपए का  माल जब्त किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच पुलिस कर रही है। उक्त कार्रवाई अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी आैर उपविभागीय पुलिस अधिकारी सांगले के मार्गदर्शन में भद्रावती पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक गोपाल भारती, उपनिरीक्षक गजानन तेलरांधे, पुलिस सिपाही शशांक बदामवार, जगदीश झाडे, नीकेश ढेंगे, अजय झाडे, रोहीत चिटगिरे, विश्वनाथ चुदरी ने की।
 

Tags:    

Similar News