भोपाल कलेक्टर सुदामा खांडे ने संभाली शहर की कमान

भोपाल कलेक्टर सुदामा खांडे ने संभाली शहर की कमान

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-23 13:44 GMT
भोपाल कलेक्टर सुदामा खांडे ने संभाली शहर की कमान

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, भोपाल. भोपाल के नए कलेक्टर सुदामा खांडे ने अपना पदभार संभाल लिया है. पदभार संभालते ही सुदामा ने ईद पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. इसके साथ प्याज की खरीदारी को लेकर भी कलेक्टर ने एक बैठक बुलाई और अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर से लेकर सभी विकास कार्ये हमारी प्राथमिकता में रहेंगे.

बता दें कि हाल ही में राज्य शासन ने 37 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए थे. इस आदेश के तहत प्रदेश के 19 कलेक्टर बदले गए थे. आदेशानुसार इंदौर कलेक्टर निशांत बरबड़े को बनाया गया, वहीं सुदामा खाड़े भोपाल के नए कलेक्टर बने हैं. आलोक सिंह को सागर का कलेक्टर बनाया गया है. 

गौरतलब है कि एमपी में चल रहे किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए यह ट्रांसफर किए गए हैं. यह एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी बताई जा रही है. बता दें कि इन तबादलों को अगले वर्ष होने वाले एमपी के विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. जारी आदेशानुसार नए परिवर्तन कुछ इस तरह से हैं. नीचे दी गई सूची में आप अधिकारियों के तबादले देख सकते हैं.

Similar News