Corona Curfew का उल्लंघन करने पर RMJ Motors की वर्कशॉप सील, मैनेजमेंट सहित 74 के विरुद्ध अपराध दर्ज आरोपी गिरफ्तार

Corona Curfew का उल्लंघन करने पर RMJ Motors की वर्कशॉप सील, मैनेजमेंट सहित 74 के विरुद्ध अपराध दर्ज आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-29 16:33 GMT
Corona Curfew का उल्लंघन करने पर RMJ Motors की वर्कशॉप सील, मैनेजमेंट सहित 74 के विरुद्ध अपराध दर्ज आरोपी गिरफ्तार

भास्करहिंदी डिजिटल डेस्क, भोपाल | दिनांक 29/4/21 को प्राप्त सूचना के अनुसार औ. क्षेत्र स्थित राजरूप मोटर जंक्शन (Rajrup Motors Junction) की वर्कशॉप कलेक्टर महोदय के लॉकडाउन आदेश का उल्लंघन कर चालू है। तथा वर्कशॉप के अंदर मैकेनिक एवं लेवर गाड़ी सुधारने का काम कर रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आर.एम.जे. मोटर्स (RMJ Motors) पर दबिश दी गयी, तो वर्कशॉप के अंदर कंपनी के सीईओ कपिल जैन, कंपनी के जनरल मैनेजर फिलीप तथा कंपनी के लीगल एडवाइजर अशोक कुमार जैन सहित करीब 72 मैकेनिक एवं लेवर लॉकडाउन का उल्लंघन कर कोविड-19 के दिशा निर्देशों की अवहेलना करते हुए काम करते मिले। लॉकडाउन आदेश का उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा राजरूप मोटर्स जंक्शन (Rajrup Motors Junction) को सील कर दिया गया।  तथा संस्थान के मैनेजमेंट के कर्मचारियों के विरुद्ध धारा 188 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया तथा सभी को गिरफ्तार किया गया। 

कंपनी के सीईओ अशोक कुमार जैन, जनरल मैनेजर फिलीप एवं लीगल एडवाइजर अशोक कुमार जैन द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी। जिसे पुलिस द्वारा समय रहते स्थिति को नियंत्रण में लेकर विवाद को बढ़ने से पूर्व ही शांत किया गया तथा मैनेजमेंट एवं कर्मचारियों को पुलिस कस्टडी में लिया गया। राजस्व अधिकारीयों की रिपोर्ट पर धारा 188, 353, 34 भादवि के तहत कपिल जैन फिलीप एवं अशोक कुमार जैन के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है। 

Tags:    

Similar News