भाजपा विधायक राजेश प्रजापति को रेत माफिया ने दी जान से मारने की धमकी 

भाजपा विधायक राजेश प्रजापति को रेत माफिया ने दी जान से मारने की धमकी 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-26 08:58 GMT
भाजपा विधायक राजेश प्रजापति को रेत माफिया ने दी जान से मारने की धमकी 

डिजिटल डेस्क भोपाल/ छतरपुर । चंदला के भाजपा विधायक राजेश प्रजापति को रेत माफिया द्वारा मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। विधायक फिलहाल विधानसभा की कार्रवाई में भाग लेने के लिए भोपाल में हैं। मामले की रिपोर्ट जहांगीराबाद थाने में दर्ज की गई है। इस बीच उनकी शिकायत पर गुरुवार को सरवई क्षेत्र के रामपुर घाट में रेत माफिया की 8 एलएंडटी मशीनें जब्त की गई हैं।  जहांगीराबाद के थाना प्रभारी वीरेंद्र चौहान ने बताया कि छतरपुर जिले के चंदला से विधायक राजेश प्रजापति ने बुधवार शाम को शिकायत दर्ज कराई है कि वे राज्य विधानसभा की कार्रवाई में भाग लेने के लिए भोपाल आए थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान उत्तरप्रदेश के रेत माफिया के रूप में बताई है। विधायक की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस साइबर सेल की मदद से मोबाइल नंबर धारक का पता लगाने में जुट गई है।

विधायक की शिकायत पर 8 एलएनटी जब्त

इधर छतरपुर में विधायक राजेश प्रजापति की शिकायत पर खनिज और पुलिस विभाग ने मिलकर रामपुर घाट में रेत का अवैध उत्खनन करतीं 8 एलएनटी मशीनें जब्त की हैं। खनिज निरीक्षक अजय मिश्रा ने बताया कि विधायक ने शिकायत की थी कि चंदला क्षेत्र के फतेपुर, कुरधना, सिंगारपुर और रामपुर घाट में रेत माफिया द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है। उसी शिकायत के बाद इन रेत खदानों से 8 एलएनटी मशीनें जब्त की गई है।गौर तलब है कि यहां रेेतमाफिया की मनमानी चल रही है और इसे रोकने टोकने वाला कोई नहीं है ।आरोप है कि इसमें पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अमले की भी मिलीभगत है । माफिया के विरोध में यदि किसी ने आवाज उठाने की कोशिश की तो इसी तरह हिंसात्मक ढ़ंग से उसे दबाने की कोशिश की जाती है ।
 

Tags:    

Similar News