अमित शाह ने आदिवासी के घर खाया खाना, लिया दाल-बाटी का लुत्फ

अमित शाह ने आदिवासी के घर खाया खाना, लिया दाल-बाटी का लुत्फ

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-21 02:16 GMT
अमित शाह ने आदिवासी के घर खाया खाना, लिया दाल-बाटी का लुत्फ

डिजिटल डेस्क,भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक रविवार को आदिवासी कमल सिंह उइके के घर जाकर भोजन किया। अमित शाह के कमलसिंह उइके के घर पहुंचने से पहले मजदूरी कर घर का गुजारा करने वाले उइके के घर के बाहर आदिवासी परंपरा के मुताबिक रंगोली भी बनाई गई। कमल सिंह उइके और उनकी पत्नी ने शाह के लंच के लिए खासी तैयारियां कर रखी थी। इतना ही नहीं शाह की पंसद का ध्यान रखते हुए उनके लिए खास तौर पर कड़ी, दाल, बाटी, चावल और बैगन का भरता बनाया गया था। इसके अलावा आदिवासियों में बनने वाले विशेष पकवान शीरा भी बनाया गया था

इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, संगठन महामंत्री सुहास भगत समेत अन्य पदाधिकारी भी थे।।शाह के भोजन कार्यक्रम के मद्देनजर बस्ती में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। शाह मेधावी छात्र सम्मेलन के बाद आदिवासी के घर पहुंचे थे। पार्टी के कई आला नेता इस दौरान उनके साथ मौजूद थे। शाह के दौरे के मद्देनजर रातीबड़ थाना क्षेत्र के सेवनिया गोंडगांव में बाकायदा साफ-सफाई की गई। इतना ही नहीं शाह के पहुंचने से पहले ही यहां भारी पुलिस बल और मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था।

Similar News