सिद्धू के खिलाफ प्रदर्शन, सोनी टीवी ने शो से हटाया

सिद्धू के खिलाफ प्रदर्शन, सोनी टीवी ने शो से हटाया

Anita Peddulwar
Update: 2019-02-16 11:20 GMT
सिद्धू के खिलाफ प्रदर्शन, सोनी टीवी ने शो से हटाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान का बचाव करने की वजह से लोगों के निशाने पर आए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सोनी टीवी के कार्यक्रम 'कपिल शर्मा शो' से बाहर कर दिया गया है। इस बीच भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोनी टीवी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।  मुंबई भारतीय जनता युवा के अध्यक्ष मोहित भारतीय ने नवजोत सिंह सिद्धू की निंदा करते हुए कहा कि देश से गद्दारी करने वाला सिद्धू पाकिस्तान का एजेंट है। उसके देश विरोधी बयान के कारण उसे सोनी टीवी ने कपिल शर्मा शो से बाहर किया। इससे पहले शनिवार को 12 बजे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू को कपिल शर्मा शो से बाहर करने की मांग को लेकर सोनी टीवी के उस स्टूडियो के सामने प्रदर्शन किया, जहां कपिल शर्मा शो की शूटिंग की जाती है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सिद्धू को तुरंत शो से हटाये जाने की मांग कर रहे थे। सोनी टीवी ऑफिस के बाहर काफी हंगामा हुआ। बहरहाल, सिद्धू के खिलाफ युवा मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के बाद ही सोनी टीवी की ओर से उनको शो से हटाने का फैसला किया गया।

सिद्धू के बयान का किया विरोध

मोहित भारतीय ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में 44 जवानों के शहीद होने से पूरा देश दुखी है। इतना ही नहीं, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लगभग सभी कलाकार जवानों की शहादत पर शोक प्रकट कर रहे हैं, लेकिन सिद्धू देश के विरुद्ध बात कर रहे हैं। पाकिस्तान का पक्ष लेते हुए सिद्धू ने कहा था कि कुछ लोगों की वजह से पूरे मुल्क को गलत नहीं ठहराया जा सकता है। सिद्धू के इस बयान से नाराज युवा मोर्चा के कार्यकर्ता “देश का गद्दार है नवजोत सिंह सिद्धू, पाकिस्तान का एजेंट है नवजोत सिंह सिद्धू‬” के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शन में युवा मोर्चा के तेजिंदर सिंह तिवाना, निखिल व्यास और शांतनु अगस्ती समेत बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल थे।

Similar News