राहुल गांधी के ट्वीट पर बोले संबित पात्रा-भ्रम, झूठ की राजनीति में इन्हीं का हाथ होता है

बीजेपी का पलटवार राहुल गांधी के ट्वीट पर बोले संबित पात्रा-भ्रम, झूठ की राजनीति में इन्हीं का हाथ होता है

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-06 11:52 GMT
राहुल गांधी के ट्वीट पर बोले संबित पात्रा-भ्रम, झूठ की राजनीति में इन्हीं का हाथ होता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर एक फोटो के साथ ट्वीट किया। राहुल के इस ट्वीट पर बीजेपी हमलावर हो गई। दरअसल राहुल ने एक फर्जी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली। कैप्शन में लिखा है, "डटा है, निडर है, इधर है भारत भाग्य विधाता!" राहुल के इस ट्वीट पर पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि देश में जब भी भ्रम की, झूठ की राजनीति होती है, तो राहुल गांधी का हाथ होता ही है। तस्वीर ट्वीट होने के बाद ट्रोलर्स ने भी राहुल गांधी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। राहुल ने दूसरे के कंधे पर बंदूक रख कर चलाने की कोशिश की है। राहुल ने अबतक वैक्सीनेशन पर ट्वीट नहीं किया। वैक्सीनशन प्रोग्राम की दुनिया सराहना कर रही है। 68.75 करोड़ जनता को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है।

 

 

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, राहुल गांधी ज़मीन पर उतरकर राजनीति नहीं करते हैं। लेकिन, ट्विटर पर सक्रिय रूप से भ्रम की राजनीति करते रहते हैं। आज भी उन्होंने ट्वीट करके किसान आंदोलन के एक पुराने फोटो को आज का फोटो दिखाने की कोशिश की है। आज ही राजस्थान के जालौर ज़िले में एक नाबालिग के साथ रेप की घटना भी सामने आई है। पूरे हिंदुस्तान में भ्रम की राजनीति करना और अपने राज्यों के विषय में चुप रहना राहुल गांधी की खूबी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता और परिवार के लोग खुद जातिवाद और वैमनस्य फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके खिलाफ अब एफआईआर तक नौबत जा रही है। राहुल गांधी ये सब नहीं देखते हैं। 
 

Tags:    

Similar News