दरगाह ब्लास्ट: भावेश को मिली जमानत, घर वापसी पर BJP कार्यकर्ताओं ने किया शानदार स्वागत

दरगाह ब्लास्ट: भावेश को मिली जमानत, घर वापसी पर BJP कार्यकर्ताओं ने किया शानदार स्वागत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-05 10:36 GMT
दरगाह ब्लास्ट: भावेश को मिली जमानत, घर वापसी पर BJP कार्यकर्ताओं ने किया शानदार स्वागत
हाईलाइट
  • अजमेर बम ब्लास्ट केस के दोषी भावेश पटेल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया शानदार स्वागत
  • डीजे
  • ढोल
  • आतिशबाजी और गुलाब के फूलों से किया स्वागत
  • भगवा कपड़ा पहनकर दांडियाबाज से हाथीखाना इलाके तक निकाला गया जुलूस

डिजिटल डेस्क, जयपुर। अजमेर ब्लास्ट केस के दोषी भावेश पटेल का भाजपा और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जेल से बेल मिलने पर हीरो की तरह स्वागत किया। अजमेर में 2007 में ब्लास्ट में भावेश पटेल और देवेन्द्र गुप्ता को दोषी करार दिया था। भरूच जेल में बंद दोनों को कोर्ट ने अगस्त 2017 में सजा सुनाई थी। जिन्हें पिछले हफ्ते ही राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत मिली है। जिसके बाद भरूच वापस लौटने पर जयपुर रेलवे स्टेशन पर भावेश का ढोल, डीजे और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया।

 

जमानत मिलने पर भावेश का स्वागत करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्हें भगवा कपड़ा पहनकर पहनकर जुलूस के साथ दांडियाबाज स्थित स्वामी नारायण मंदिर से हाथीखाना इलाके स्थित अपने घर ले जाया गया। कार्यकर्ताओं ने भावेश को अपने कंधों पर उठाया और जमकर नारे लगाए। इस दौरान उनके उपर गुलाब की पंखुडि़यां बरसाई जा रही थी। पटाखे फोड़े जा रहे थे। डीजे भी बजाया जा रहा था। इस स्वागत जुलूस में भाजपा के भरूच नगर पालिका के अध्यक्ष बीजेपी के सुरबबीन तामकुवाला, काउंसिलर मारुतिसिंह अतोदारीया, वीएचपी के विरल देसाई और स्थानीय आरएसएस के सदस्य भी शामिल थे। गौरतलब है कि अजमेर दरगाह ब्लास्ट में तीन लोग मारे गए थे और 15 लोग घायल हो गए थे। इस ब्लास्ट में भावेश और उसका दोस्त देवेन्द्र आरोपी पाया गया। अजमेर दरगाह ब्लास्ट मामले में उम्र कैद की सजा पाने वाले भावेश और देवेंद्र गुप्ता दोनों ही आरएसएस के कार्यकर्ता रहे हैं।

 

 

Similar News