यवतमाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दानवे को भड़के प्रहार कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

यवतमाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दानवे को भड़के प्रहार कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

Tejinder Singh
Update: 2018-10-28 13:57 GMT
यवतमाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दानवे को भड़के प्रहार कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे को बसस्टैंड चौक पर प्रहार कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। आरोप है कि दानवे ने किसानों को अपशब्द कहे गए थे। उसी का गुस्सा इन कार्यकर्ताओं ने कालेे झंडे बताकर उतारा। रविवार की शाम 5 बजे जैसे ही रावसाहेब दानवे का काफिला कलंब से यवतमाल पहुंचा उसी समय उन्हें झंडे दिखाए गए। इस अचानक हुए प्रदर्शन से दानवे समेत भाजपा के जिला पदाधिकारी को पूरा मामला नागवार गुजरा।

बता दें कि उस समय  कोई पुलिस कर्मी वहां नहीं था जिसके कारण यह प्रदर्शन आसानी से हो गया। दानवे के काफिले के बारे में  जानकारी होने से विधायक बच्चु कडु के प्रहार संगठन की ओर से यह रणनीति बनाई गई थी। जिसे सफलतापूर्वक अंजाम भी दिया गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों पर  कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी। इस काफिले के साथ यवतमाल यातायात के प्रभारी ज्ञानोबा देवकते की भी गाड़ी थी।

इस गाड़ी से वे उतरकर इन आंदोलनकारियों के पास आए और उन्हें रास्ते से हटाया। उसके बाद काफिला वहां से रवाना हुआ। मगर कुछ मिनटों के लिए हुए इस प्रदर्शन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आंदोलनकारी रावसाहेब दानवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी होती रही। 

 

Similar News