गोंदिया के मरीज को रक्त देने भोपाल से नागपुर पहुंचा रक्तदाता

रक्तदान  गोंदिया के मरीज को रक्त देने भोपाल से नागपुर पहुंचा रक्तदाता

Anita Peddulwar
Update: 2022-09-21 07:29 GMT
गोंदिया के मरीज को रक्त देने भोपाल से नागपुर पहुंचा रक्तदाता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। किसी की जिंदगी बचाने के लिए मानवीय मूल्यों का जतन करने वाले संवेदनशील लोग आज भी समाज में हैं। ऐसे लोग कितने भी दूर हो वे किसी की जान बचाने के लिए तुरंत आगे आते हैं। मंगलवार को ऐसा ही एक संवेदनशील मामला देखने को मिला है। गोंदिया के केटीएस सरकारी अस्पताल में 17 साल की युवती चांदनी कुलसुंगे भर्ती है। उसे रक्त की बीमारी एनीमिया है। तबीयत बिगड़ने पर पहली बार जांच में इस बात का पता चला। उसे रक्त की आवश्यकता थी। उसका रक्त समूह एटूबी पॉजिटिव है। यह दुर्लभ रक्त समूह है। गोंदिया में इस समूह का रक्तदाता नहीं मिल पाया। आठ दिन से चांदनी के परिजन, रिश्तेदार रक्त के लिए भागदौड़ कर रहे थे। 

सोशल मीडिया से मिली जानकारी : सोशल मीडिया के माध्यम से मेडिकल में मरीजों की सेवा करने वाली संस्था सेवा फाउंडेशन को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद संस्था से जुड़े चंद्रपुर निवासी रिंकु कुमरे और नागपुर निवासी राहुल अवथे सहित पूरी टीम ने एटूबी पॉजिटिव रक्त समूह के बारे में पता करना शुरू किया। इस बारे में पता करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया गया। अंतत: मध्यप्रदेश के भोपाल निवासी बैंकिंग व्यवसायी 38 साल के हितेश अरोरा का यह रक्त समूह होने का पता चला। फाउंडेशन के सदस्यों ने उनका मोबाइल क्रमांक ढूंढ़ निकाला। साेमवार की रात को उनसे बातचीत की। उन्हें चांदनी की हालत के बारे में बताया गया। इसके बाद वे तुरंत रक्त देने को तैयार हुए। मंगलवार की सुबह 11 बजे वे ट्रेन से नागपुर पहुंचे। उन्होंने मेडिकल में पहुंचकर आदर्श ब्लड बैंक में रक्तदान किया। ब्लड बैंक द्वारा रक्त की जांच की गई। सबकुछ सकारात्मक पाए जाने के बाद यह रक्त गोंदिया के केटीएस अस्पताल को भेजा गया। इस तरह चांदनी को दुर्लभ रक्त समूह एटूबी पॉजिटिव मिला।
 

Tags:    

Similar News