कैलिफोर्निया में डूबी नाव : नागपुर के डॉ. देवपुजारी के बेटी-दामाद भी थे सवार, 34 शव बरामद

कैलिफोर्निया में डूबी नाव : नागपुर के डॉ. देवपुजारी के बेटी-दामाद भी थे सवार, 34 शव बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-05 07:03 GMT
कैलिफोर्निया में डूबी नाव : नागपुर के डॉ. देवपुजारी के बेटी-दामाद भी थे सवार, 34 शव बरामद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अमेरिका के कैलिफोर्निया में सोमवार को हुए हादसे में शहर के बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश देवपुजारी की बेटी संजरी और दामाद कौस्तुभ निर्मल भी हादसाग्रस्त नाव ‘कांसेप्शन’ में सवार थे। ‘कांसेप्शन’ पर शौकिया स्कूबा डाइविंग करने वालों की टोली सवार थी। नागपुर में डॉ. देवपुजारी के अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिवार अमेरिका रवाना हो गया है। 

उत्तर लॉस एंजिल्स के सांताक्रूज द्वीप के पास सोमवार तड़के आग लगने के बाद नाव डूब गई थी। हादसे में 34 लोगों की मौत हो गई है। नाव पर सवार चालक दल के पांच सदस्य पानी में कूद कर जान बचाने में कामयाब रहे। बचाव दल को चार शव लॉस एंजिल्स के पश्चिमोत्तर में 145 किलोमीटर दूर सांताक्रूज द्वीप के पास मिले हैं। तटरक्षक ने बताया कि पांच शव दुर्घटनाग्रस्त नौका के नीचे दबे हैं, लेकिन खतरा होने की वजह से उन्हें निकाला नहीं जा सका है। नौका पर कुल 39 लोग सवार थे। यह नौका दक्षिण कैलिफोर्निया के सांता बारबरा स्थित सांताक्रूज द्वीप के आस-पास पर्यटकों को स्कूबा डाइविंग कराने गई थी। जानकारी के अनुसार, मृतकों के शव संबंधित परिजनों को डीएनए टेस्ट के बाद सौंपे जाएंगे। इस प्रक्रिया में 10 दिन तक का समय लग सकता है।

 

 

 

 

Tags:    

Similar News