पश्चिम बंगाल: नहीं थम रही सियासी हिंसा, BJP नेता पर बम से हमला, गंभीर रूप से घायल

पश्चिम बंगाल: नहीं थम रही सियासी हिंसा, BJP नेता पर बम से हमला, गंभीर रूप से घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-13 19:54 GMT
पश्चिम बंगाल: नहीं थम रही सियासी हिंसा, BJP नेता पर बम से हमला, गंभीर रूप से घायल

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में सीधा मुकाबला माना जा रहा है। वहीं राज्य में सियासी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार देर रात बंसती हाइवे पर भाजपा नेता फिरोज कमल गाजी उर्फ बाबू मास्टर पर क्रूड बम से हमला किया गया। 

हमले में गंभीर रूप से घायल फिरोज को कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। इस बीच बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी मास्टर से मिलने अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने घायल पार्टी नेता का हाल जाना। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

बाबू मास्टर उत्तर 24 परगना में जिला पार्टी कार्यालय में आयोजित एक बैठक में भाग लेने के बाद कोलकाता लौट रहे थे। लेकिन इस बीच बंसती हाइवे के पास अज्ञात व्यक्तियों ने क्रूड बम से हमला कर दिया। बाबू मास्टर उत्तर 24 परगना, बशीरहाट में एक कद्दावर नेता माने जाते हैं। गौरतलब है कि बाबू मास्टर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं। बीजेपी में शामिल होने से पहले वे एक प्रभावशाली टीएमसी नेता के तौर पर जाने जाते थे।


 

Tags:    

Similar News