कांग्रेस के महंगाई विरोधी आंदोलन में बैलगाड़ी पलटी, भाजपा ने किया कटाक्ष

 कांग्रेस के महंगाई विरोधी आंदोलन में बैलगाड़ी पलटी, भाजपा ने किया कटाक्ष

Anita Peddulwar
Update: 2021-07-10 13:46 GMT
 कांग्रेस के महंगाई विरोधी आंदोलन में बैलगाड़ी पलटी, भाजपा ने किया कटाक्ष

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य में बढ़ोतरी के खिलाफ मुंबई कांग्रेस द्वारा निकाले गए बैलगाड़ी मोर्चे के दौरान क्षमता से अधिक बोझ के कारण बैलगाड़ी पलटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर भी कटाक्ष करने से नहीं चुके। उन्होंने कहा कि ‘आदमी तो आदमी बैल को भी राहुल गांधी जिंदाबाद का नारा पसंद नहीं आया और वह भाग खड़ा हुआ।’ इस बीच सरकार द्वारा नियुक्त मानद जिला पशु कल्याण अधिकारी सुनिष सुब्रमण्यन कुंजु ने मामले की शिकायत पशु कल्याण विभाग से की है। 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से राज्य में विभिन्न स्थानों पर आंदोलन किया गया। इस दौरान मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप के नेतृत्व में महानगर में बैलगाड़ी मोर्चा निकाला जा रहा था। बैलगाड़ी पर क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए। बैलगाडी पर सवार लोगों ने जैसे ही राहुल गांधी जिंदाबाद का नारा लगाया। बैलगाडी जमींदोज हो गई और भाई जगताप सहित कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर आ गिरे। मानदजिला पशु कल्याण अधिकारी सुनिष सुब्रमण्यन कुंजु पशु कल्याण विभाग व अंटापहिल पुलिस स्टेशन से शिकायत कर इसे पशु क्रूरता बताते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है।   
 

 


 

Tags:    

Similar News