नकली बंदूक लेकर सगी बहनों की कार में बैठकर धमकानेवाला गिरफ्तार

नकली बंदूक लेकर सगी बहनों की कार में बैठकर धमकानेवाला गिरफ्तार

Anita Peddulwar
Update: 2020-10-27 09:22 GMT
नकली बंदूक लेकर सगी बहनों की कार में बैठकर धमकानेवाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नकली बंदूक लेकर दो सगी बहनों को धमकानेवाले युवक को 24 अक्टूबर को अंबाझरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  युवक का नाम रोशन विनोद खांडेकर   (25) है। वह गली नं. 2, कापसी चौक आदर्श नगर का रहने वाला है। घटना 24 अक्टूबर की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रीकृष्ण नगर, वाठाेड़ा ले-आउट निवासी जहान्वी विजय बालकोटे (20) 24 अक्टूबर की शाम करीब 5.45 बजे अपनी बहन के साथ कपड़े खरीदने धरमपेठ मार्केट में गई। शंकर नगर से लॉ कॉलेज चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर अंबाझरी क्षेत्र में अचानक उनकी कार में रोशन खांडेकर आकर बैठ गया। आरोप है कि उसने चाकू दिखाया। इसके बाद नकली बंदूक दिखाकर लूटने का प्रयास किया। दोनों बहनों ने शोर मचाया तो वह भाग गया। जहान्वी की शिकायत पर अंबाझरी पुलिस ने मामला दर्ज किया।

पुलिसकर्मी के बेटे का अपहरण करने वाला गिरफ्तार
वाड़ी थाने के पुलिसकर्मी कमलेश जावडीकर के 12 वर्षीय  बेटे सार्थक जावडीकर का अपहरण करने के आरोप में गिट्टीखदान पुलिस ने सुल्तान खान बोरगांव निवासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो सुल्तान पर 4 लाख रुपए का कर्ज है। कर्ज चुकाने के लिए 10 लाख की फिरौती मांगी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सार्थक का 23 अक्टूबर दोपहर करीब 1.30 बजे अपहरण किए जाने की शिकायत गिट्टीखदान थाने में दर्ज कराई गई। कमलेश के मोबाइल पर अपहरणकर्ता ने फोन कर 10 लाख की फिरौती मांगी थी। यह फोन बुटीबोरी क्षेत्र से एक दुकानदार के मोबाइल फोन से किया गया था। पुलिस ने उस दुकानदार को दबोचा। घटना के दिन ही सार्थक अपने रिश्तेदार के घर इतवारी सब्जी बाजार में सकुशल पहंंुच गया था। सोमवार को सीसीटीवी फुटेज और सार्थक के बताए अनुसार पुलिस दल ने आरोपी सुल्तान खान तक पहुंच गई।  
 

Tags:    

Similar News